शामली, दिसम्बर 29 -- पर्यावरणविद अमित कुमार की याचिका पर एनजीटीवी एक औद्योगिक इकाई को बिजली आपूर्ति को करीब बीस किमी लाइन बिछाने के दायरे में आ रहे वृक्षों के कटान पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। पर्यावरण के लिए पेडो के संरक्षण के तहत अमित का आरोप है कि वन संरक्षण अधिनियम की अनदेखी कर एनओसी लिए बिना की पेडो की कटाई कराई गई। न्यायाधिकरण ने सुनवाई की अग्रिम तिथि तक पेडो की कटाई रोकने के निर्देश दिए है। चौसाना के गांव सकौती मे एक फैक्टरी निर्माणाधीन है। जिसमे विद्युत आपूर्ति को सिंकदरपुर 33/11 केवीए के बिजली से जोडते हुए 33केवीए का बिजली उपकेन्द्र स्थापित किया जाना है। सिकंदरपुर से सकौती मे स्थापित होने वाले बिजली उपकेन्द्र की दूरी करीब बीस किलोमीटर है। पर्यावरणविद अमित कुमार ने एनजीटी मे वाद दायर करते हुए बीस किलोमीटर के दायर मे आने वाले ह...