मुरादाबाद, मार्च 8 -- कंपोजिट विद्यालय पसियापुरा पदार्थ के परिसर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के आवासीय भवन का निर्माण करने के लिए पेड़ों की नीलामी कर दी गई थी, इसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश रहा। डीएम अनुज सिंह और एसडीएम प्रीति सिंह ने पूर्व में नीलामी निरस्त करने के आदेश देते हुए अधिक धनराशि देने का प्रार्थना पत्र लेकर पेड़ कटवाने के आदेश दिए थे लेकिन आदेश की अवहेलना करते हुए शनिवार को ठेकेदार पेड़ों का कटान करने पहुंच गए। जिस पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया, विरोध करने पर ठेकेदार बैरंग लौट गए। ब्लॉक क्षेत्र के गांव पसियापुरा पदार्थ के कंपोजिट विद्यालय परिसर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का आवासीय भवन बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार ने 13 फरवरी को पेड़ों की नीलामी कराई थी। इस पर आपत्त...