गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में रविवार को लोगों ने काटे गए पेड़ों की पूजा की। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ और राम नाम की 108 माला जपी। लोगों ने बताया कि एओए ने यहां अवैध रूप से पेड़ काट दिये थे। इसका लगातार विरोध किया जा रहा है। लोगों ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के बीच यह कदम न सिर्फ विरोध में उठाया गया बल्कि इससे पर्यावरण संरक्षण का दृढ़ संदेश देने की भी कोशिश की गई है। वहीं एओए की उपाध्यक्ष निवेदिता तिवारी का कहना है कि फ्लैटों के अंदर जा रही टहनियों की छंटाई की गई थी। पेड़ नहीं काटे गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...