मुरादाबाद, फरवरी 14 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांव पसियापुरा पदार्थ में गुरुवार को नायब तहसीलदार और सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में कंपोजिट विद्यालय परिसर में खड़े पेड़ों की नीलामी कर दी थी। ग्रामीणों ने प्रधान के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर धांधली का आरोप लगाते हुए नीलामी दोबारा कराने की मांग की है। ब्लॉक क्षेत्र के गांव पसियापुरा पदार्थ स्थित कंपोजिट विद्यालय परिसर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्रावास का निर्माण कराने के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर कंपोजिट विद्यालय परिसर में खड़े यूकेलिप्टस वन्य प्रजाति के पेड़ों की नीलामी करने की प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न कराई गई। सरकारी बोली 4 लाख रुपया निर्धारित कर 4 लाख 1500 रुपयों में पेड़ नीलाम कर दिए गए थे। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान शरीफ अहमद के नेतृत्व में जिलाधिकार...