मुरादाबाद, फरवरी 28 -- कंपोजिट विद्यालय पसियापुरा पदार्थ यह परिसर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के आवासीय भवन का निर्माण करने के लिए पेड़ों की नीलामी कर दी गई। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनसुनवाई के तहत पत्र भेजकर जन विरोधी प्रक्रिया को रोकने की गुहार लगाई है। ब्लॉक क्षेत्र के गांव पसियापुरा पदार्थ के कंपोजिट विद्यालय परिसर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का आवासीय भवन बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार ने 13 फरवरी को पेड़ों की नीलामी कराई थी। इस पर आपत्ति जताते हुए ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से संपूर्ण समाधान दिवस में गुहार लगाई थी। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को मामले में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। अब ग्राम प्रधान शरीफ अहमद सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनसुनव...