गोंडा, सितम्बर 28 -- गोंडा, संवाददाता। शहर से सटे बीएसए कार्यालय से दो किलोमीटर के करीब स्थित कंपोजिट विद्यालय पथवलिया मे नीम के दो जर्जर पेड़ के चलते छात्रों और शिक्षकों को हादसे का डर बना रहता है। इसको लेकर ग्राम प्रधान ऊषा देवी ने बीएसए अतुल कुमार तिवारी को बीते महीने पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया था कि विद्यालय परिसर मे नीम के दो पुराने जर्जर पेड़ हैं। जो पचास साल से भी अधिक के हो चुके हैं। इनको कटाने की मांग की थी। इसके एक महीना बीतने को है पर अभी तक पेड़ों की कटाई नही हो सकी है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धनलाल दूबे ने कहा कि स्कूल परिसर में नीम के जर्जर पेड़ों के बीच से ग्यारह हजार वोल्ट की बिजली आपूर्ति दौड़ रही है। इससे आंधी बारिश में खतरा और बढ़ जाता है। पेड़ों के गिरने से भयानक हादसा की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बीएसए से...