फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 9 -- फर्रुखाबाद । बिजली िनगम ने गुरुवार को तारों के ऊपर से गुजर रही पेड़ों की डालियों की छटाई का कार्य करवाया। ताकि आंधी पानी से यह डालियां तारों को नुकसान न पहुंचा सके। ऐसे में फाल्ट की दिक्कतें नहीं आ सकेंगी और तार भी सुरक्षित हो जाएंगे । नगर के एक्एसईएन बृजभान सिंह ने बताया 132 केवी से 33 केवी की लाइन कुटरा फीडर तक पेड़ों के बीच गुजरने वाली लाइन के पेड़ों की छटाई का कार्य किया गया। जिसके चलते दो घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही । पेड़ो की वजह से बिजली आपूर्ति में काफी दिक्कत आती हवा चलने पर काफी ट्रिपिंग होती है इसी के चलते पेड़ों की छटाई का कार्य किया गया। बता दें कि आंधी पानी आने पर अक्सर बिजली गुल हो जाती है और पूरी पूरी रात बिजली गायब रहती है। बिजली कटने पर लोगों को उमस भरी गर्मी में िदक्कत होती है। इसकी एक खास वजह ...