गोरखपुर, मई 28 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। पिपराइच के जधवापुर में मंगलवार को उमाशंकर चौरसिया के एक एकड़ में पेड़ी गन्ना की फसल पर इफको की ओर से नियुक्त ड्रोन ऑपरेटर ने ड्रोन की मदद से एनपीके और सागरिका का छिड़काव किया। छिड़काव देखने के लिए काफी संख्या में किसान और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। जिला गन्ना अधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि इस कोशिश से विभाग को उम्मीद है कि पेड़ी गन्ने का उत्पादन अच्छा होगा। गन्ना की एक बार कटाई के बाद फिर से उसे ही उगाया जाता है, पेड़ी गन्ना कहलाता है। उन्होंने बताया कि पेड़ी गन्ना की फसल पर एनपीके (नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटेशियम) उर्वरक और सागरिका का छिड़काव करने से गन्ने की वृद्धि और उपज में सुधार काफी अच्छा दिखता है। एनपीके उर्वरक से पौधों को आवश्यक पोषक तत्व मिलता है, वहीं सागरिका जैव-उर्वरक मिट्टी में लाभ...