देवघर, सितम्बर 14 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना के घोरमारा बाजार के एक पेड़ा दुकान में साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी कर कई युवकों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिए गए सभी लोग साइबर क्राइम की गतिविधियों में लिप्त थे। पुलिस ने सभी को रंगेहाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस ने कई मोबाइल, दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बरामद किए गए हैं। उनमें साइबर अपराध से जुड़े कई लिंक और डेटा मिलने की बात कही जा रही है। इन मोबाइल फोन में ऐसे प्रतिबिंब लिंक पाए गए हैं, जिनके माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों को फर्जी कॉल, ओटीपी हैकिंग, केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी जैसे अपराधों को अंजाम दिया जा रहा था। चौकाने वाली बात यह है कि पुलिस को जानकारी मिली है कि इस अवैध गतिविधि में क्षेत्र के कुछ महिलाएं...