हाथरस, अक्टूबर 9 -- हाथरस। आगामी पांच दिवसीस रोशनी के पर्व दिवाली पर बाजार में मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने हेतु शासन के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने अभियान छेड़ दिया है। बुधवार को सहायक आयुक्त टू रणधीर सिंह के निर्देशन में टीम ने छापमार कार्रवाई करते हुए पेड़ा, देशी घी, कैंपा कोला आदि का नमूना लिया। साथ ही साफ-सफाई को लेकर नोटिस भी जारी किया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज गुप्ता के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान में बुधवार को टीम द्वारा कस्बा मुरसान स्थित किशन लाल पेड़े वाले के मिठाई के कारखाने से बिक्री हेतु तैयार रखे पेड़े का नमूना सन्देह के आधार पर जांच हेतु लिया। मौके पर पाई गई गंदगी के क्रम में निरीक्षण कर सुधार करने हेतु नोटिस जारी किया। शहर के तालाब चौराह स्थित बॉबी पराठे वाले के यहां से प्...