कोडरमा, अक्टूबर 9 -- कोडरमा। थाना क्षेत्र के पेठियाबागी निवासी तमन्ना प्रवीण, पति इश्तियाक खान ने जयनगर थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र मो. रजाउल्ल मुस्ताफ खान और अपने भाई मो. तनवीर आलम के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि दोनों सात अक्टूबर से घर से गायब हैं। तमन्ना प्रवीण ने पुलिस से अपने लापता पुत्र और भाई की खोजबीन करने का आग्रह किया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...