बदायूं, फरवरी 28 -- महाशिवरात्रि मेला में पेठा की मिठाई के दाम को लेकर दो दुकानदारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे मेले में अफरा-तफरी मच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा कुंदन गांव के मजरा गोदी नगला की है। यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर लगे मेला में एक दुकानदार पेठा 80 रुपये किलो बेच रहा था, जबकि दूसरा सौ रुपये किलो में बेंच रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे उठा लिए और एक-दूसरे पर हमला कर दिया। मेले में अचानक हुई इस मारपीट से ...