नई दिल्ली, मई 23 -- कई बार अचानक बैठे-बैठे पेट से गुड़गुड़ की आवाजें आनी शुरू हो जाती हैं। हो सकता है ऐसा आपके साथ भी कई बार हुआ हो। पेट से आने वाली ये आवाजें कई बार आपके लिए शर्मिंदगी का कारण तक बन जाती हैं, जिन्हें आप चाहकर भी रोक नहीं पाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह एक इनवॉलुएंटी रिएक्शन है, जिसपर व्यक्ति का कोई कंट्रोल नहीं होता है। पेट में होने वाली इस गुड़गुड़ की आवाज सुनाई देते ही सबसे पहला सवाल जो मन में आता है वो है- इन आवाजों के पीछे की असल वजह क्या है? कई लोग इसके पीछे पाचन तो कुछ भूख को वजह मानते हैं। अगर आप भी इस सवाल का सही जवाब जानना चाहते हैं तो पढ़ें ये खबर।पेट से क्यों आती है 'गुड़गुड़' आवाज ? पेट से आने वाली गुड़गुड़ की आवाज, सामान्य शारीरिक प्रक्रिया का हिस्सा हो सकती हैं। ये आवाजें कई कारणों से आ सकती हैं, जो पाचन तंत्...