पीलीभीत, फरवरी 17 -- आपरेशन के दौरान पेट में कथित तौर पर स्पंज छूटने के बाद हुई महिला की मौत के मामले में जांच टीम ने रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गई है। जांच टीम की तरफ से दोषी माने गए पांच चिकित्सकों की रिपोर्ट पर एडीएम को अंतिम परीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। बीते वर्ष सात से 23 जुलाई के बीच देशनगर के मिश्राइन गौटिया निवासी खीलावती का निजी अस्पताल में बच्चेदानी का आपरेशन कर इलाज कराया गया था। पर मरीज को आराम नहीं मिला। सूजन और मवाद की वजह से कई बार उसने डाक्टर को दिखाया। बीते 13 नवंबर को मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध अस्पताल में आकर 15 नवंबर को छोटा आपरेशन कराया। इसके बाद 16 नवंबर को सीटी स्कैन में कथित तौर पर स्पंज छूट जाने की पुष्टि हुई थी। चिकित्सकों ने इस बात को छुपाते हुए दस दिन भर्ती रख कर 26 नवंबर को मेडिकल कॉलेज के लिए डिसचार्ज कर ...