महाराजगंज, जून 10 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। चौक थाना क्षेत्र की एक विवाहिता अपने पति के ही दोस्त को दिल दे बैठी। मेलजोल बढ़ता देख पति ने पत्नी को डांटा-फटकारा। इसके बाद वह ससुराल छोड़ सोमवार को परतावल पहुंच गई। प्रेमी को बुलाई। बोली कि मामा के घर छोड़ दो। चार-पांच दिन में शादी की तैयारी करे। हम एक साथ रहेंगे। पेट में पल रहा बच्चा तुम्हारा है। शादी व बच्चे की बात सुन प्रेमी भड़क गया। शादी से इंकार करते हुए प्रेमिका को थप्पड़ मार दिया। इससे बौखलाई विवाहिता परतावल में पिकेट ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के पास पहुंची। बोली कि पेट में प्रेमी का बच्चा पल रहा है। प्रेमी छोड़ कर भाग रहा है। उसे पकड़ लीजिए। पुलिस कर्मियों ने आरोपित युवक को पुलिस चौकी पर पूछताछ के लिए ले गए। युवती की मां बोली कि बेटी को उसके पति ने छोड़ दिया है। अब दामाद के दोस...