मथुरा, अक्टूबर 21 -- वृंदावन के प्रख्यात संत प्रेमानंद महाराज मंगलवार की सुबह बिरला मंदिर स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचने पर उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। संत प्रेमानंद के यहां पहुंचने की खबर जंगल में आग की तरह फैली, उसके बाद तो हालात संभालने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे लोगों को समझाया और संत प्रेमानंद महाराज को डायग्नोस्टिक सेंटर के राधापुरम कालोनी की ओर बने दूसरे गेट से उनके आश्रम के लिए रवाना किया। बताया जा रहा है कि पेट में दिक्कत के बाद महाराज को अल्ट्रासाउंड के लिए यहां लाया गया था। महाराज की दोनों किडनी खराब होने के कारण लगातार डायलिसिस भी जारी है। इस वजह से ही भोर में होने वाली पदयात्रा भी महाराज ने स्थगित कर रखी है। इस यात्रा के दौरान रोजाना हजारों लोग महाराज का...