सिद्धार्थ, अगस्त 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मौसम में उतार चढ़ाव होने से पेट में दर्द के साथ कई बार दस्त होने से लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसे में जिला अस्पताल की ओपीडी में ऐसे मरीजों की संख्या अधिक होती जा रही है। अस्पताल में छह फिजीशियन चिकित्सक हैं। अस्पताल में फिजीशियन चिकित्सक कक्ष के सामने मरीजों की कतार लगी रही। इस विभाग में आने वाले मरीज पेट में दर्द, अकड़न के साथ कई बार दस्त होने का उपचार कराने के लिए पहुंच रहे थे। डा. कुमार सिद्धार्थ, डा.फराज अहमद, डा. एसडी ओझा मरीजों के उपचार में लगे रहे। इससे मरीजों को अधिक समय तक अपने बारी का इंतजार नहीं करना पड़ा। चिकित्सकों ने बताया कि कई दिनों से जिले में बारिश होने के बाद धूप तेजी से निकल आ रही है जिसका असर लोगों पर पड़ रहा है। खानपान में जो भी व्यक्ति लापरवाही कर र...