नई दिल्ली, जनवरी 13 -- पेट में गैस बनना बहुत ही कॉमन समस्या है। कई लोग हैं जो हल्का सा कुछ हेवी खा लें, तो उनके पेट में गैस बनना शुरू हो जाती है। गैस बनने से पेट में दर्द होने लगता है, साथ ही कई बार ये सीने की तरफ भी चढ़ने लगती है। ऐसे में मूड अक्सर चिड़चिड़ा हो जाता है और किसी भी काम में मन नहीं लगता। अब जैसे ही गैस बनना शुरु हो जाए, तो तुरंत राहत के लिए क्या किया जाए, ये अक्सर समझ ही नहीं आता। हर बार दवाई लेना भी ठीक नहीं है। ऐसी ही सिचुएशन के लिए आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ सुगंधा शर्मा ने एक नुस्खा शेयर किया है। डॉक्टर कहती हैं कि जैसे ही पेट में गैस बनना शुरू हो या हल्का दर्द होने लगे, तो तुरंत आप इसे इस्तेमाल कर के देख सकते हैं। ये इंस्टेंट राहत देने में मदद करता है।पेट में गैस से तुरंत राहत देगा ये नुस्खा डॉ सुगंधा शर्मा कहती हैं कि अगर...