नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- कभी कुछ बाहर का खा लिया या खाना थोड़ा हैवी हो गया, तो पेट में गैस और एसिडिटी होना शुरू हो जाती है। ऐसे में आपने कुछ लोगों को लिम्का पीते हुए जरूर देखा होगा। कई लोग ये मानते हैं कि अगर गैस और एसिडिटी में ठंडी-ठंडी लिम्का पी लें, तो आराम हो जाता है। यहां तक कि ये खाने को पचाने में भी मदद करती है और पेट भरा-भरा सा भी महसूस नहीं होता। अब सवाल है कि क्या वाकई ऐसा है? क्या सचमें लिम्का या कोई भी कोल्ड ड्रिंक एसिडिटी, गैस और ब्लॉटिंग से राहत दिलाती है? जाने-माने ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ रवि गुप्ता ने एक पोस्ट के जरिए इसी कंफ्यूजन को दूर किया है। आइए जानते हैं आखिर सच्चाई क्या है।क्या लिम्का पीने से वाकई पेट हल्का होता है? डॉ रवि गुप्ता कहते हैं कि ये बात हम सभी बचपन से सुनते आए हैं कि लिम्का या कोई भी कोल्ड ड्रिंक डाइजेशन में मदद ...