नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- ऑफिस हो या डेली वियर, ज्यादातर महिलाएं कुर्ती वियर करना पसंद करती हैं। कुर्ती स्टाइलिश भी लगती हैं और काफी कंफर्टेबल भी होती हैं। हालांकि एक गलती जो कई महिलाएं करती हैं, वो है अपने बॉडी टाइप के मुताबिक कुर्ती सिलेक्ट ना करना। सिर्फ इस फैशन मिस्टेक की वजह से पूरा लुक खराब हो सकता है। खासतौर से अगर आपका पेट निकला हुआ है, तो गलत कुर्ती आपके फैट को और हाइलाइट कर सकती है। आजकल बैठे रहने की वजह से पेट हल्का बाहर निकलना आम है, इसलिए अगर आपके साथ भी यही इश्यू है, तो जान लें कैसी कुर्ती आपको अवॉइड करनी चाहिए और कैसी कुर्ती आप पर सूट करेगी। इमेज कोच गुरप्रीत कौर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसी बारे में डीटेल शेयर की हैं, आइए जानते हैं।टाइट फिटिंग वाली स्ट्रेट कट कुर्ती अवॉइड करें इमेज कोच गुरप्रीत कहती हैं कि अगर आपका प...