नई दिल्ली, जून 13 -- साइंटिफिक रिपोर्ट जर्नल में प्रकाशित खबर के अनुसार जो लड़कियां एडीएचडी (अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर) से पीड़ित होती हैं, उन्हें पेट से संबंधित दिक्कतों से अधिक जूझना पड़ता है। अकसर वे कब्ज की शिकायत करती हैं और उन्हें पाचन की भी दिक्कत रहती है। एडीएचडी की समस्या से पीड़ित 7 प्रतिशत किशोरियों में यह आशंका होती है कि युवावस्था गुजरने के बाद भी उनकी दिक्कतें बनी रहें। इस अध्ययन के अनुसार तनाव, अवसाद, मोटापा और पढ़ाई में मन ना लगना जैसी और भी दिक्कतें इस दर्द के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं। समय रहते इस बीमारी को कम या दूर भी किया जा सकता है। लेकिन जरूरी है कि इस बीमारी की जद में आई किशोरियों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार किया जाए।इस देश में औरतें प्रेग्नेंट होने से क्यों डरती हैं? बीबीसी में प्रकाशित एक खबर के अन...