संतकबीरनगर, सितम्बर 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बारिश के मौसम में अस्पतालों में पेट दर्द, दस्त व बुखार से परेशान मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे वार्ड में ऐसे मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। चिकित्सक इस बीमारी की प्रमुख वजह दूषित पानी पीना बता रहे हैं। जिससे लोग इस बीमारी के चपेट में अधिक आ रहे हैं। जिला अस्पताल में आ रहे मरीजों में सबसे अधिक पेट दर्द व बुखार से पीडि़त लोगों की है। मरीजों को तुरंत राहत के लिए फिजीशियन विभाग के डाक्टरों से उपचार कराना पड़ा। जिससे इस विभाग के चिकित्सक के कक्ष में मरीजों की कतार लगी रही। डा. एसडी ओझा ने बताया कि बारिश के मौसम में लोग दूषित पानी का सेवन करते हैं जिससे पाचन क्रिया सही नहीं रहती है। इसके कारण लोगों को बुखार के साथ उल्टी व दस्त होने की समस्या हो जाती है। डा.कुम...