हरदोई, दिसम्बर 1 -- हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र के पिहानी चुंगी निवासी एकता (40) वर्ष पत्नी अजय ने सोमवार को पेट दर्द से परेशान होकर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अचानक घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उन्हें फंदे से उतारा और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति की अजय टड़ियावां विकासखंड के सड़िला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती है। कोतवाल हरिनाथ सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार एकता के पेट में गांठ थी, जिसकी वजह से लंबे समय से दर्द बना हुआ था। इसी दर्द और मानसिक तनाव के चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...