हमीरपुर, नवम्बर 15 -- हिन्दुस्तान फॉलोअप 0 नौ नवंबर से कानपुर के हैलट में भर्ती है गैंगरेप की शिकार किशोरी 0 गैंगरेप में पुलिस ने एकमात्र बाल अपचारी के विरुद्ध दर्ज की है रिपोर्ट हमीरपुर, संवाददाता। गैंगरेप के बाद तेजाब पिलाए जाने के बाद से जिंदगी-मौत से जूझ रही किशोरी की इलाज के बाद हालत स्थिर है। उसे अभी भी पेट दर्द की समस्या बनी हुई है। कल उसका पेट का अल्ट्रासाउंड भी हुआ। रिपोर्ट नॉर्मल आई है। डॉक्टरों ने एक-दो दिन में स्थिति बेहतर होने की संभावना जताई है। थाना जलालपुर के एक गांव में 28 अक्टूबर को किशोरी संग गैंगरेप की वारदात हुई थी। बाद में आरोपियों ने उसे तेजाब पिला दिया था। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। 12 दिन तक झांसी में इलाज के बाद भी जब उसकी हालत नहीं सुधरी तो परिजन उसे लखनऊ ले गए। वहां इलाज के नाम पर लाखों का खर्चा होने की बात सुनकर...