नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- यूपी के बुलंदशहर के एक मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मंगलवार को बच्ची को जन्म दिया। जिला अस्पताल में किशोरी अपनी मां के साथ पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची थी। इसी दौरान प्रसव हो गया। डॉक्टरों ने महिला अस्पताल के साथ पुलिस को सूचना भेजी। इसके बाद उसे महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान मोहल्ले से कुछ लोग देखने के लिए पहुंचे तो परिजनों की नोकझोंक तक हो गई। इस मामले को लेकर परिजन भी हैरान हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक शहर के एक मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय किशोरी अपनी मां के साथ जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंची। डॉक्टरों को मां ने बताया कि बेटी के पेट में तेज दर्द हो रहा है। किशोरी का पेट जब गर्भवती महिलाओं के जैसा दिखा त...