जमशेदपुर, मई 5 -- जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में बेड की संख्या बढ़ गई लेकिन मरीज को आज भी स्ट्रेचर व टेबल पर रखा जा रहा है। सोमवार दोपहर भी पेट दर्द और दस्त से परेशान कीताडीह निवासी बबलू सिन्हा को बेड नहीं मिली। डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उसे टेबल पर बैठकर स्लाइन चढ़ाना शुरू कर दिया जबकि उसकी पत्नी बेड नहीं होने पर स्ट्रेचर पर रखने की मांग पर डॉक्टर कक्ष का चक्कर लगाते रही। इसी तरह इमरजेंसी वार्ड के आधा दर्जन स्ट्रेचर पर मरीज को रखकर इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...