गंगापार, मई 31 -- पेट दर्द से कराह रही किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटी की मौत से चीख पुकार मच गई। कुछ देर तक शव घर पर रखने के बाद गंगाघाट दुबेपुर ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। दुबेपुर गांव निवासी संजय कुमार यादव मुम्बई में रहकर नौकरी करते हैं। उनकी दो बेटियों में बड़ी बेटी 16 वर्षीय शिवानी को दोपहर एक बजे के लगभग अचानक पेट में दर्द हुआ। दर्द से कराह रही बेटी शिवानी को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए। इलाज के बाद एक बार उल्टी हुई वह कुछ बोल पाती इसके पहले उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत देख माता पिता बदहवास हो गए। परिवार में रोना पिटना मच गया। परिजनों ने रोते हुए बताया कि पांच जून को घर में शादी समारोह है। इसी बीच अनहोनी घटना ने परिवार की खुशियां छीन ली। दो दिन पहले हुई बरसात से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। सीएचसी मेजा के अधीक्षक ड...