मैनपुरी, अगस्त 1 -- क्षेत्र के ग्राम सहारा में गुरुवार रात एक नौ वर्षीय किशोर के पेट में अचानक दर्द होने लगा। आनन-फानन में परिजन किशोर को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। तभी रास्ता में उसकी मौत हो गई। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरा लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। थाना क्षेत्र के ग्राम सहारा निवासी सत्यवीर सक्सेना के नौ वर्षीय पुत्र राघव सक्सेना के अचानक पेट में दर्द होने लगा। जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में किशोर को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। तभी रास्ता में उसने दम तोड़ दिया। पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी आशीष दुबे, उपनिरीक्षक...