गंगापार, मई 5 -- बारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेलांव निवासी 18 वर्षीय अंकित पुत्र राजकुमार को पेट दर्द की शिकायत होने पर परिजनों ने 28 अप्रैल को सुबह शंकरगढ़ क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। नर्सिंग होम के डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि अंकित के पेट में पथरी है और उसका ऑपरेशन जरूरी है। इसके लिए उन्होंने मरीज को प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में रेफर किया। वहां पर युवक का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद युवक को पुन: शंकरगढ़ के उसी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। नर्सिंग होम में दो दिनों तक इलाज होता रहा परंतु युवक की हालत अचानक खराब होते देख डॉक्टर ने युवक को दोबारा प्रयागराज के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। वहां पर इलाज के दौरान सोमवार को युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने शव को शंकरगढ़ थाने पर लाकर रख घंटों ...