गंगापार, जून 17 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। रामनगर स्थित सीएचसी में अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को 155 मरीजों का पंजीकरण किया गया जिसमें उमस भरी गर्मी के कारण उल्टी, दस्त और बुखार के मरीजों की संख्या ज्यादा रही। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विजय प्रकाश त्यागी व डॉ. दीपक तिवारी ने बताया कि इन दिनों बारिश के कारण बढ़ी उमस से बच्चों सहित हर उम्र के मरीजों की संख्या में इजॉफा हुआ है। गर्मी से पीड़ित जितने लोग दिखाने आ रहे हैं उनमें बेचैनी, पेट दर्द, उल्टी एवं दस्त और बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। मंगलवार को अस्पताल में भर्ती होने वालों में अछोला गांव की खमिनियां गांव से साढ़े तीन वर्षीय मासूम दीपक पुत्र रविशंकर तथा रामनगर की 29 वर्षीय गुड़िया पत्नी प्रभात को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। सीएचसी रामनगर के अधीक्षक डॉ. दीपक तिवारी ने बताय...