दरभंगा, अप्रैल 27 -- दरभंगा। दरभंगा ऑब्स्ट्रेटक्सि एंड गायनेकोलॉजीकल सोसाइटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय सल्विर जुबिली कॉन्फ्रेंस के पहले दिन शनिवार को बाहर से आईं प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञों ने आधुनिक इलाज के संबंध में नवीनतम जानकारियां दीं। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में साइंटिफिक सेशन के दौरान उन्हें सुनने और उनसे सीखने के लिए बड़ी संख्या में उभरती हुई चिकत्सिक और पीजी छात्र पहुंचे। विशेषज्ञ चिकत्सिकों ने कई ऐसी जानकारियां दीं जिसका लाभ मरीजों को भी मिलेगा। पटना से आईं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूनम दीक्षित ने कहा कि बच्चे दानी को निकालने में चीर फाड़ की कोई जरूरत नहीं होती है। सर्जन पेट खोलकर उसे निकाल देते हैं, परंतु स्त्री रोग विशेषज्ञों बिना किसी चीर- काट के एक हद तक बड़े साइज के बच्चेदानी को भी योनि मार्ग से निकालकर अपनी अलग पहच...