दरभंगा, मई 5 -- तारडीह। सूबे के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भामराव आंबेडकर ने जिस समाज के लिए कानून बनाया था उस समाज के कई लोग आज भी पेट के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। ये बातें उन्होंने रविवार को महथौर पंचायत में आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि गीता, रामायण और कुरान जैसे धार्मिक ग्रंथ जिस प्रकार हमें धर्म की राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं ठीक उसी तरह देश को चलाने के लिए बाबा साहेब ने संविधान की रचना की। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बाबा साहेब के विचारों को आगे ले जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. आंबेडकर जयंती पखवाड़ा पर बीजेपी की तरफ से पुतई बड़ा चौक पर किया गया था। दरभंगा पूर्वी जिलाध्यक्ष विनय पासवान ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों को और उनकी विचारधारा को नरेंद्र मोदी सरकार ...