गोरखपुर, दिसम्बर 23 -- गोरखपुर वरिष्ठ संवाददाता स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों के संगठन गोरखपुर ऑब्स एंड गायनी सोसायटी (जीओजीएस) ने बांझपन को लेकर सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार में बच्चेदानी में संक्रमण और सूजन को लेकर व्याख्यान का आयोजन हुआ। दिल्ली की डॉ. सोनिया मलिक ने बच्चेदानी की अंदरुनी सतह के पतला होने पर व्याख्यान दिया। डॉ. सोनिया ने बताया कि बच्चेदानी की अंदरुनी सतह को एंडोमेट्रियम कहते हैं। अगर यह पतला हो तो गर्भधारण में समस्या हो जाती है। इससे गर्भपात का भी खतरा रहता है। इस दौरान डॉ. बबिता शुक्ला, डॉ. रिचा मोदी, डॉ. अलका वर्मा, डॉ. साधना गुप्ता, डॉ. अल्पना अग्रवाल ने बच्चेदानी में सूजन पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि पेट के निचले हिस्से में दर्द, भारीपन, अनियमित माहवारी, माहवारी के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव, सेक्स के द...