सिमडेगा, मई 16 -- सिमडेगा, छोटू बड़ाईक। जिले का अधिकतम पारा 41 डिग्री पर पहुंच गया है। उमस भरी गर्मी और बाहर चेहरे को झुलसा देने वाले लू के थपेड़े चल रही है। घर से बाहर निकलते ही ऐसे लग रहा है, मानों आसमान से आग बरस रही हो। लेकिन सप्ताहिक बाजार एवं डेली मार्केट सब्जी लेकर पहुंच रही महिलाओं के एवं उनके बच्चों के पेट की आग ऐसी है कि बरसती आग भी फीकी पड़ जाय। डेली मार्केट में रोजाना दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से रोजाना इस चिलचिलाती धूप में सब्जी लेकर पहुंच रही है। जो पेट की आग बुझाने के लिए धूप में जलने को मजबूर हैं। तेज धूप में भी यहां पहुंची कई बूढ़ी आंखें हाथ में छाता लेकर ग्राहकों को निहारती रहती है। ग्राहक के आते ही धूप की चिंता छोड़ कर छाता दूसरी तरफ रखकर झट से तराजू उठा लेती है। हम सब भी ताजी, देहाती और सस्ती सब्जियों के लिए हमसब अक्सर ...