नई दिल्ली, जुलाई 20 -- - वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने प्राप्त की सफलता नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। वर्धमान महावीर मेडिकल कालेज (वीएमएमसी) और सफदरजंग अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने आपरेशन कर 10.6 किलोग्राम वजनी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्ट्रोमल ट्यूमर (जीआईएसटी) को निकालने में सफलता प्राप्त की। यह ट्यूमर मरीज के पेट के चारों भागों में फैला हुआ था। दोनों ओर की बाहरी इलियक रक्त वाहिकाओं को जकड़े होने के साथ-साथ दाहिनी ओर हाइड्रोनेफ्रोसिस की स्थिति उत्पन्न कर रहा था। डाक्टरों के मुताबिक ट्यूमर का आकार इतना बड़ा था कि वह पेट के कई अंगों, ओमेंटम और ब्लैडर डोम से जुड़ गया था। जिसकी वजह से आपरेशन के दौरान उसे संभालना मुश्किल हो गया था। आपरेशन का नेतृत्व डा. शिवानी बी परुथी ने किया। जबकि संपूर्ण प्रक्रिया निदेशक डा. संदीप बंसल, च...