बरेली, फरवरी 2 -- मौसम में हो रहे बदलाव के बीच बुखार के साथ ही पेट की बीमारियों का हमला तेज हा गया है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में बुखार के मरीजों की मलेरिया और डेंगू जांच हुई। बुखार और खांसी के साथ ही पेट की बीमारियों के मरीजों की संख्या अधिक रही। पेट दर्द, बदहजमी, उलटी जैसी परेशानी वाले मरीज बढ़ गए हैं। मेले में शिविर लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। सीएमओ डा. विश्राम सिंह के निर्देश पर मेले में आए लोगों को फाइलेरिया अभियान के बारे में जागरूक किया गया। फाइलेरिया अभियान तीन ब्लाक में 10 फरवरी से चलने जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...