जमशेदपुर, जून 22 -- देश के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. पीसी महापात्रा ने कहा कि एंडोमेट्रियोसिस एक सामान्य बीमारी है, जिसमें पेट में गांठ हो जाती है और महिलाओं में गर्भ नहीं ठहरता है। यह समस्या माहवारी शुरू होने से लेकर लगभग 40 वर्ष की उम्र तक हो सकती है। अबतक इसके होने का सही कारण ज्ञात नहीं है, लेकिन एंडोस्कोपी से इसकी पहचान संभव है। दवा और ऑपरेशन दोनों इसके उपचार के विकल्प हैं। ऐसे दर्द को नजरअंदाज कर बिना जांच दवा न लें, क्योंकि यह गंभीर हो सकता है। वे जमशेदपुर ऑब्सटेट्रिशियन एंड गायनेकोलॉजिस्ट सोसाइटी (जोग्स) की ओर से आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में बोल रहे थे। शनिवार को सम्मेलन में देशभर के कई स्त्री रोग विशेषज्ञ जुटे। इस दौरान संरक्षक डॉ. एके देवदास, अध्यक्ष डॉ. बिनोद अग्रवाल, डॉ. आशा गुप्ता, सचिव डॉ. सरिता कुमारी एवं डॉ. ज्ञान रंजन, उपाध्य...