भागलपुर, अगस्त 23 -- खानपान में बदलाव मोटापे के रूप में सामने आ रहा है। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग में बड़ी संख्या में लोग मोटापे से परेशान होकर पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार, अगर मोटे लोग या फिर बढ़ी तोंद वाले अपना वजन कम नहीं करते हैं तो उन्हें किडनी, लीवर व दिल की बीमारी होने का खतरा तो है ही, साथ में उनके जोड़ों व कमर को ये मोटापा दर्द देगा।करीब 35 प्रतिशत मरीजों की तोंद मिल रही बढ़ी भागलपुर के मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजकमल चौधरी बताते हैं कि हाल के सालों में मोटापे के शिकार लोगों की संख्या बढ़ी है। अगर मोटे लोगों की संख्या बढ़ रही है तो मोटापे से होने वाली बीमारियां भी बढ़ेंगी। मरीजों पर हुए अध्ययन में पाया गया कि बीते एक माह (एक जुलाई से 31 जुलाई) के बीच 510 लोग किडनी, द...