नई दिल्ली, मई 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में डॉक्टरों ने 59 वर्षीय महिला की दुर्लभ सर्जरी कर एक मिसाल कायम की। कार्डियक अरेस्ट के चलते महिला को अस्पताल लाया गया था, लेकिन जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि उसे एक दुर्लभ बीमारी डायाफ्रामिक हर्निया भी है। इस हालत में महिला के पेट, तिल्ली और बड़ी आंत का हिस्सा छाती में चला गया था, जिससे उसके दिल और फेफड़ों पर खतरनाक दबाव पड़ने लगा था। डॉ. अरुण प्रसाद ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हमने तुरंत इलाज शुरू किया। पहले उसे आईसीयू में भर्ती किया गया और बोटुलिनम टॉक्सिन नामक दवा दी गई, ताकि पेट की मांसपेशियों को ढीला किया जा सके और सर्जरी के लिए जगह बनाई जा सके। जब मरीज की स्थिति स्थिर हो गई तो डॉक्टरों ने रोबोटिक सर्जरी की मदद से अंगों को छाती स...