नई दिल्ली, जुलाई 30 -- फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2025 में भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 स्कूटर की लिस्ट में टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक भी शामिल हो चुके हैं। इनकी एंट्री से ये साफ हो गाय है कि देश के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का दबदबा बढ़ रहा है। हालांकि, होंडा एक्टिवा अभी भी इस लिस्ट में सबसे आगे है, लेकिन इसके मार्केट शेयर में गिरावट देखने को मिली है। इस बीच, टीवीएस के ICEऔर EV सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। वहीं, बजाज EV सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही में स्कूटर सेगमेंट में 1.66 मिलियन यूनिट की बिक्री दर्ज की गई। जिसमें साल-दर-साल के आधार पर सिर्फ 0.2% की मामूली गिरावट दर्ज की गई। यह प्रदर्शन मोटरसाइकिल और मोपेड की तुलना में काफी बेहतर रहा, जिनमें क्रम...