नई दिल्ली, मार्च 12 -- इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में क्रांति लाने वाली सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल OneS (Simple OneS) लॉन्च कर दिया है। इस दमदार स्कूटर की कीमत 1.39 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। 181KM की जबरदस्त रेंज और 105KM प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ यह स्कूटर सस्ता, सस्टनेबल और हाई-परफॉर्मेंस ईवी की तलाश करने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। आइए जरा विस्तार से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- विदेशी बाजार में सुपरहिट मारुति की ये कार भारत में फेल! सिर्फ 385 यूनिट ही बिकींसिंपल वन्स (Simple OneS) में क्या है खास? सिंपल वन्स (Simple OneS) इलेक्ट्रिक स्कूटर के खासियत की बात करें तो इसकी रेंज 181KM (IDC सर्टिफाइड) है। ये ईवी लंबी दूरी के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसक...