लखनऊ, अप्रैल 14 -- पेट्रोल के दाम लखनऊ में 94.69 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं, लखनऊ एयरपोर्ट पर आधा लीटर पानी की कीमत 70 रुपये, एक लीटर 140 रुपये है। यात्री इस पर सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यह सवाल सोमवार को खूब उछला। एक लोक गायिका के पोस्ट पर किसी ने ग्रोक से मतलब पूछा। जवाब में एक्स के एआई ग्रोक ने बताया कि यह तंजिया पोस्ट है जो कि लखनऊ एयरपोर्ट के निजीकरण के बाद बढ़ी पानी, चाय, स्नैक्स की कीमत पर है। एक यात्री अतुल हांडा ने भी एक्स पर पोस्ट किया। लिखा कि एयरपोर्ट पर पानी के इंतजाम कहीं नहीं हैं। एयरपोर्ट पर जब से गर्मी बढ़ी है, पानी के लिए दिक्कत होने लगी है। गोलागंज में रहने वाले अर्शद को लखनऊ से वाया दिल्ली मेनचेस्टर की कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी। एक दिन पहले एयरपोर्ट पहुंचे तो गर्मी के कारण गला सूखने लगा। अर्शद ने बताया कि चे...