आजमगढ़, अगस्त 14 -- आजमगढ़, संवाददता। फूलपुर क्षेत्र के सरैया गांव के पास बुधवार को पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद टैंकर से पेट्रोल का रिसाव होने लगा। जेसीबी और क्रेन की मदद से किसी तरह टैंकर को सीधा किया गया। इस दौरान फयर ब्रिगेड और पुलिस तैनात रही। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव निवासी प्रदीप बिंद टैंकर चालक है। गांव का ही अरविंद उसके साथ खलासी का काम करता है। वे लखनऊ से पेट्रोल लेकर गाजीपुर जा रहे थे। फूलपुर पहुंचने पर चालक टैंकर को लेकर अपने घर जाने लगा। अंबारी-माहुल मार्ग पर सरैया गांव के मोड़ पर टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और रिसाव होने लगा। पेट्रोल लदा टैंकर पलटने से अफरातफरी मच गई। चालक ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड पहुंची। आस-पास के लो...