धनबाद, फरवरी 6 -- धनबाद, संवाददाता फंड आवंटन नहीं होने से पेट्रोल सब्सिडी का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। हालांकि इसके लिए हर महीने दो हजार से अधिक लोग आवेदन कर रहे हैं। कुछ लोग कार्यालय का चक्कर भी लगा रहे हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि पिछले साल मार्च के बाद से ही योजना के मद में कोई फंड नहीं मिला है। इस कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। कार्डधारक को 250 रुपए मिल रहा था मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक पेट्रोल सब्सिडी देना भी था। इसके तहत राशन कार्डधारक को आवेदन करने पर हर महीने 250 रुपए बैंक खाते में भेजा जा रहा था। शुरुआत में यह लाभ 13 हजार लोगों को मिला था। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को हर महीने आवेदन करना पड़ रहा था। धीरे-धीरे आवेदन करने वाले लोगों की संख्या कम होने लगी...