मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरनगर। प्राइवेट कंपनियों के भरोसे चल रही सरकारी सेवाओं का संचालन बजट के अभाव में गडबड़ा रहा है। पिछले दिनों आउटसोर्स पर तैनात सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था बाधित हो गई थी, अब शव वाहनों में पेट्रोल नहीं होने सहित कर्मचारियों के वेतन का संकट परेशानी पैदा कर रहा है। पिछले एक सप्ताह से शव वाहनों में पेट्रोल नहीं डल पा रहा है, वहीं कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से चालक ने कम बंद किया है। जिला अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों की मौत के बाद उन्हें वहां मोर्चरी में रखवाया जाता है। इसके बाद परिजनों के आने पर शव को मोर्चरी से करीब 20 किलोमीटर दूर बने पोस्टमार्टम हाउस तक लेकर जाना होता है। इसके लिए जिला अस्पताल से शव वाहनों की व्यवस्था है। जिला अस्पताल में दो शव वाहन है, जिन पर चालक सहित अन्य...