मुरादाबाद, सितम्बर 5 -- बिना हेलमेट के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसके लिए परिवहन आयुक्त ने सभी जिलों को पत्र भेजा है। इसी क्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट में एक बैठक कर सभी ऑयल कंपनियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंपों पर होर्डिंग लगवाए जाएं। इसके साथ ही मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह के निर्देशों के क्रम में बेबी फीडिंग रूम को संचालित रखा जाए। नो हेलमेट मो फ्यूल की रणनीति को अपनाते हुए आदेशों का कड़ाई से पालन करवाया जाए। इससे लोगों में हेलमेट पहनने की आदत पड़ेगी। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी और लोगों की जान बचाई जा सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...