अलीगढ़, अगस्त 15 -- दादों, संवाददाता। क्षेत्र के गांव नगला वीधा निवासी लोचनसिंह पुत्र विजेंद्रस्वरूप अपने साथी मनवीर पुत्र दुर्जन के साथ गांव से शाम 4 बजे के करीब मोटर साइकिल से कस्बा दादों में गुरुवार को कपड़े खरीदने आया था। कपड़े खरीदने के बाद दादों-छर्रा रोड पर थाने के सामने बालाजी पेट्रोल पंप पर मोटर साइकिल में पेट्रोल डलवाने गए। जैसे ही पंप पर मोटर साइकिल में पेट्रोल डलवा रहे थे तभी अचानक मोटर साइकिल में आग की चिंगारी निकलने लगी। पेट्रोल डाल रहे सेल्समैन आशीष यादव व सतीश यादव के आग की चिंगारी को देखकर हाथ पैर फूल गए। बहुत मुश्किल से सेल्समैनों ने जलती हुई बाइक को पेट्रोल पंप से दूर खींचकर फायर सिंलेंन्डर की गैस छोड़कर मोटर साईकिल से जलती आग को बुझाया। साथ ही पंप पर बड़ा हादसा होने से बचाया। आग बुझाते समय सेल्समैन सतीश यादव का हाथ झुल...