नई दिल्ली, फरवरी 1 -- किआ सिरोस (Kia Syros) कीमतों से फाइनली पर्दा उठ गया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख रुपए तय की है। ये टॉप वैरिएंट के लिए 17.80 लाख रुपए तक जाएंगी। कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया है। ऐसे में आप भी इंजन के हिसाब से कीमतों को लेकर कन्फ्यूज हैं, तब हम आपको पेट्रोल और डीजल वैरिएंट की कीमतों में अंतर बता रहे हैं। ताकी आप अपने लिए इस SUV का बेहतर ट्रिम सिलेक्ट कर पाएंगे। सबसे पहले बात करतें सिरोस के मैनुअल ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल और डीजल वैरिएंट की तो HTK पेट्रोल की कीमत 8,99,900 रुपए है। इसे डीजल में लॉन्च नहीं किया गया है। HTK (O) पेट्रोल की कीमत 9,99,900 रुपए और डीजल की कीमत 10,99,900 रुपए है। इनकी कीमत में 1 लाख का अंतर है। HTK प्लस पेट्रोल की कीमत11,49,900 रुपए और डीजल की क...