नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- मारुति सुजुकी की ऑल न्यू विक्टोरिस भारतीय बाजार में हिट हो चुकी है। लॉन्च के बाद से ही इस SUV के पीछे ग्राहकों की लाइन लग चुकी है। इसकी बड़ी कामयाबी के पीछे मल्टी इंजन ऑप्शन के साथ CNG सिलेंडर को कार में नीचे की तरफ शिफ्ट करना रहा है। ऐसे में अब कंपनी इस SUV का नया कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) वैरिएंट लाने वाली है। इस वैरिएंट को कंपनी 30 अक्टूबर से 9 नवंबर तक चलने वाले अपकमिंग जापान मोबिलिटी शो 2025 में पेश करेगी। CBG वर्जन में CNG वर्जन जैसा अंडरबॉडी डुअल-सिलेंडर टैंक कॉन्फिगरेशन दिया है, जिससे बूट स्पेस पर कोई असर नहीं पड़ता। कम्प्रेस्ड बायोगैस और CNG की कैमिकल संरचना समान है, दोनों कम्प्रेस्ड मीथेन हैं, लेकिन उनके सोर्स मौलिक रूप से अलग हैं। CNG जीवाश्म ईंधन के भंडार से आती है, जबकि CBG कृषि अवशेष, मवेशियों के गोबर...