नई दिल्ली, जनवरी 23 -- देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में टीवीएस आईक्यूब का एकतरफा दबदबा बना हुआ है। इस बात को इस तरह भी समझा जा सकता है कि देश के टॉप-10 टू-व्हीलर्स की लिस्ट में आईक्यूब अकेला इलेक्ट्रिक मॉडल रहा। ICE (पेट्रोल) मॉडल के बीच अपनी जगह बनाना इस बात का इशारा भी है कि इसकी डिमांड कितनी ज्यादा है। दरअसल, इस लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर, होंडा एक्टिवा जैसे मॉडल के बीच जगह बनाना आसान नहीं है। दूसरी तरफ, बजाज चेतक, ओला इलेक्ट्रिक जैसे मॉडल इस लिस्ट से बाहर हैं। बता दें कि आईक्यूब की 35,177 यूनिट बिकी।आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स यह आईक्यूब लाइनअप के बाकी मॉडलों की तरह ही Bosch से लिए गए हब-माउंटेड मोटर द्वारा ऑपरेटेड है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि हाई-स्पेक ST मॉडल की तरह, इसकी दावा की गई टॉप स्पीड 82kph है। इसका कुल वजन 11...